हायपरलिंक नीति
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क संचालनालय पोर्टल में बाहरी वेबसाइटों/पोर्टल के लिंक : इस वेबसाइट में कई जगहों पर अन्य वेबसाइटों/पोर्टल के लिंक दिए जा रहे हैं। यह लिंक आपकी सुविधा के लिए रखे गए हैं।छत्तीसगढ़ जनसंपर्क संचालनालय पोर्टल पर उपलब्ध इन वेबसाइट लिंकों में दी जाने वाली सामग्री/जानकारी और इसकी विश्वसनीयता के लिए छत्तीसगढ़ जनसंपर्क संचालनालय उत्तरदायी नहीं होगा और ना हीं उनमें व्यक्त विचारों का समर्थन करेगा। इस वेबसाइट पर केवल लिंक की उपस्थिति या इसकी सूचीबद्धता (लिस्टिंग) को किसी भी प्रकार के समर्थन के रूप में नहीं माना जाएगा । हम इसके लिए भी उत्तरदायी नहीं है कि ये लिंक हर समय काम करेंगे और लिंक किए गए पृष्ठों की उपलब्धता में हमारा कोई नियंत्रण नहीं होगा ।
अन्य वेबसाइटों/पोर्टलों में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क संचालनालय वेबसाइट के लिंक: किसी भी वेबसाइट/पोर्टल में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क संचालनालय वेबसाइट के हाइपरलिंक को सम्मिलित करने या दर्शाने से पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है। अगर इस पोर्टल के किसी पृष्ठ कि सामग्री/जानकारी को लिंक द्वारा उपयोग में लाया जाता है तो उस पृष्ठ की प्रकृति को हाइपरलिंक के साथ दर्शाना आवश्यक होगा तथा उसकी भाषा एवं उसका सार बिना किसी परिवर्तन के उपयोग में लाना होगा जिसके लिए पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगा।