- 17 अक्टूबर 2022
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 17 अक्टूबर 2022
मरवाही वन मंडल पेन्ड्रारोड के मड़ना एवं अन्य काष्ठागारों में रखे वनोपज की निलामी अगामी 20 अक्टूबर को सबेरे 9 बजे से शुरू किया जाएगा। वनमंडलाधिकारी ने बताया कि काष्ठागार में रखे साल, साजा, बीजा-तिंसा, हल्दू, धावड़ा, नीलगिरी एवं अन्य प्रजाती के काष्ठों की निलामी होनी है। निलामी में भाग लेने के लिए क्रेता को पेन नम्बर, रजिस्ट्रेशन वर्ष 2022 एवं जीएसटी की छायाप्रति तथा भारतीय स्टेट बैंक का मल्टीसिटी चेक अथवा बैंक ड्राफ्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा