मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 05 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : उप कुलसचिव के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना आदेश जारी

रायपुर 18 अक्टूबर 2022

राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से उप कुलसचिव के पद पर चयनित 5 अभ्यर्थियों की पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। अभ्यर्थियों को उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अस्थाई रूप आगामी आदेश तक विश्वविद्यालयों में पदस्थ किया गया है।
    जारी आदेशानुसार श्री नरेन्द्र वर्मा एवं श्री सनत कुमार वर्मा को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, श्री प्रवीण अग्रवाल को संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा-अंबिकापुर, श्री नोहर कुमार धीवर को शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर एवं श्रीमती नेहा राठिया को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में पदस्थ किया गया है।  
क्रमांक-4474/रविन्द्र