मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 09 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

धमतरी : पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन 31 अक्टूबर तक

धमतरी, 21 अक्टूबर 2022

अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्री. मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना तहत आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि राज्य छात्रवृत्ति योजना पोर्टल के अवलोकन करने पर पाया गया कि अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट कम मीन्स राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना में विद्यार्थियों के आवेदन बहुत कम हैं। अतः विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
क्रमांक-77/828/सिन्हा