मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

राज्यपाल सुश्री उइके से एम्स रायपुर के संचालक डॉ. नागरकर ने की सौजन्य भेंट

रायपुर, 29 अक्टूबर 2022

डॉ. नागरकर ने की सौजन्य भेंट

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में एम्स रायपुर के संचालक डॉ. नितिन नागरकर ने सौजन्य भेंट की। डॉ. नागरकर ने राज्यपाल को एम्स रायपुर के वार्षिकोत्सव ‘‘ओराएना 2022‘‘ में शामिल होने का आमंत्रण दिया। 
  इस अवसर पर डॉ. सरिता अग्रवाल और डॉ. आलोक अग्रवाल उपस्थित थे।

क्रमांक: 4651/विवेक/भुषण