- 03 नवम्बर 2022
अधिकारी कर रहे हैं कार्यों की सतत् मॉनीटरिंग
सूरजपुर/03 नवम्बर 2022
जिले में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना सूरजपुर में गौरव पथ सींमेट कांक्रीट सड़क ग्राम बुंदिया विकास खण्ड भैयाथान की निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य निरंतर प्रगति पर है। राज्य शासन के मंशा अनुसार कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशानुसार निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने हेतु मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुॅचकर सड़क निर्माण कार्य की सतत् मॉनीटरिंग कर रहे हैं। कार्यपालन अभियंता मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री अजय कुमार कमड़े ने बताया कि सींमेट कांक्रीट सड़क बुंदिया की सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है समयावधि में पूर्ण कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना सूरजपुर में गौरव पथ सींमेट कांक्रीट सड़क ग्राम बुंदिया विकास खंड भैय्याथान लंम्बाई एक किलोमीटर 78.40 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।
समाचार क्रमांक/1230/अजीत