मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 03 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : रोको अऊ टोको के स्वयंसेवक ने कम उम्र में हो रही शादी को रोकने हेतु फ़िल्म दिखाकर छात्राओं को दी जानकारी

सूरजपुर/ 09 नवंबर 2022

जिले के अंतर्गत संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदई के छात्राओं को  रोको अऊ टोको वॉलंटियर द्वारा कम उम्र में हो रही शादी को रोकने हेतु वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया और फिल्म समापन के पश्चात निष्कर्ष क्या निकला जिसका फीडबैक भी लिया गया। इसके अलावा छात्राओं से ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त फिल्म में दिखाई गई कहानी की जानकारी देकर जागरूक करने का अनुरोध किया गया ।
समाचार क्रमांक/1257/अजीत