- 09 नवम्बर 2022
मुख्य अतिथि ने किया विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित
सूरजपुर/09 नवंबर 2022
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का दूरदर्शी दृष्टिकोण को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करते हुए छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक का बलॉक स्तरीय आयोजन 5 नवंबर 2022 से 8 नवंबर 2022 तक प्रेमनगर के शासकीय माध्यमिक शाला के प्रागण में आयोजित किया गया। जिसमें 0 से 18 वर्ष, 18 से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से उपर सभी महिला पुरूष के लिए खुली स्पर्धा का आयोजन हुआ।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, गिल्ली-डण्डा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड़, रस्सा-कस्सी, बाटी, बिल्लस, फुगड़ी तथा गेड़ी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता उपविजेता सकल विधा में प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त 670 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री इस्माईल खान सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी एंव सदस्य अल्प संख्यक आयोग थे। जिनके द्वारा मुख्यमंत्री जी के इच्छा छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक के उद्देष्य पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा आगे बताया गया अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के कला को सामने लाने हेतु हमारे मुख्यमंत्री जी सदैव दृढ़संकल्पित हैं। इसके पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री परमेश्वर यादव जिला संयोजक छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक सूरजपुर, श्रीमती सिंगारो बाई अध्यक्ष जनपद पंचायत प्रेमनगर, श्री तुलसी यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत प्रेमनगर, श्रीमती सावित्री सिंह, श्री करियाम, जनपद सदस्य श्री धनंजय जायसवाल, जनपद सी.ई.ओ श्री निलेष कुमार सोनी, बी.ई.ओ श्री आलोक कुमार सिंह खेल प्रभारी एंव खेल शिक्षक श्रीमती केवलापति साहू, बिफईया संरपंच संघ के अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र सिंह, हरि बैगा उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक/1253/अजीत