मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 04 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला पेंड्रा मरवाही : स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 09 नवंबर 2022

कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा चौधरी के मार्गदर्शन में सुव्यस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत आज जिले के सभी मतदान केंद्रों में एकीकृत मतदाता सूची (ड्राफ्ट मतदाता सूची) का प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही चुनाव पाठशाला आयोजित कर मतदाताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंदरूप तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अतुल परिहार की उपस्थिति में डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय पेंड्रा में अध्ययनरत युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं सामान्यजन के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से भाषण प्रतियोगिता एवं इलेक्शन क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी तरह बूथ स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार चुनाव पाठशाला में उपस्थित होकर स्वीप गतिविधियों का संचालन किया और मतदाता सूची का पाठन किया।