मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 17 नवंबर से

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 16 नवंबर 2022

 जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक गुरूवार 17 नवंबर से 23 नवंबर तक आयोजित हो रहा है। जिला स्तरीय आयोजन में महिला वर्ग में सभी खेल प्रतियोगित शासकीय शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा (फिजिकल ग्राउंड) में और पुरूष वर्ग में सभी खेल प्रतियोगित शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा (मल्टी पार्पस ग्राउंड) में आयोजित होगा। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 नवंबर को सुबह 10 बजे से होगा। शुभारंभ दिवस को गेड़ी, लंगडी दौड, 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद की प्रतियोगिता होगी। इसी तरह निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 18 नवंबर को संखली, बांटी (कंचा), भंवरा एवं गिल्ली-डंडा, 19 नवंबर को खो-खो, बिल्लस एवं पिट्ठूल, 21 एवं 22 नवंबर को कबड्डी, रस्साकसी एवं फुगडी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 23 नवंबर को समापन समारोह पर फुगडी एवं रस्साकसी का फाइनल प्रतियोगिता होगा।