मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

 गौरेला पेंड्रा मरवाही : 'बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्रों में रोजगार हेतु प्लेसमेंट कैंप 23 नवंबर को’

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 17 नवंबर 2022

जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्लेसमेंट शिविर का आयोजन 23 नवंबर को किया जा रहा है। यह शिविर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, संयुक्त जिला कार्यालय भवन टीकरकला में सबेरे 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित होगा। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में सुख किसान बायो प्लांटेक प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर द्वारा फील्ड ऑफिसर एवं बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के 32 पदों पर भर्ती किया जाना है। इसके लिए 12 वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों के साथ शिविर में उपस्थित हो सकते है।