मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 25 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

 गौरेला पेंड्रा मरवाही : ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति सम्मेलन में प्राप्त सुझावों को पूरा कराने विधायक डॉ के के ध्रुव ने दिया आश्वासन

 गौरेला पेंड्रा मरवाही, 19 नवंबर 2022

जन संवाद कार्यक्रम के तहत आज पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत भवन परिसर नवागांव में ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति सम्मेलन आयोजित किया गया।सम्मेलन में प्राप्त सुझावों को पूरा कराने के लिए विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने आश्वस्त किया है। विधायक डा के के ध्रुव सम्मेलन के मुख्य अतिथि तथा श्रीमती अर्चना पॉर्ते अनसूचित जनजाति आयोग के सदस्य एवम श्रीमती आशा बब्लू मराबी जनपद पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा  सम्मेलन के विशिष्ठ अतिथि थे।

इस अवसर पर मितानिनों द्वारा अपने अधिकारो को लेकर रैली निकाला गया। सम्मेलन में स्वस्थ पंचायत समन्वयक श्री दयाराम यादव ने ग्रामीण स्तर पर आ रहे स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं तथा  मितानिनों की कोरोना काल में किए गए कार्य की राशि भुगतान  को लेकर विधायक से बात रखी।  विधायक ने राशि भुगतान के लिए शासन स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया। इसी तरह बच्चो को मध्यान भोजन में अंडा देने, जिला अस्पताल में सोनोग्रफी सुविधा उपलब्ध कराने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा एवम सुझाव रखा गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा बुजुर्ग दिव्यांगजनों को एस्टिक वक्रर वितरण किया गया। सम्मेलन में  श्री मनोज गुप्ता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ  मिंज, जिला समन्वयक  श्रीमती गीता बंजारे,  बीपीएम श्रीअरविंद सोनी सहित सुनील श्रीवास्तव बीई,    सजन पैकरा सरपंच बसन्तपुर,  चंद्रपितम खरदी सरपंच,  फूलकुवर सरपंच कोडगर, राजमती सरपंच मूरमुर, मीना उरांव सरपंच अड़भार, बिंदु बाई सरपंच बारीउमराव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।