मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : राज्यपाल सुश्री उइके से अनिल सप्रे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की

राज्यपाल सुश्री उइके

रायपुर, 21 नवम्बर 2022

राज्यपाल सुश्री अनुसईया उइके के भोपाल प्रवास के दौरान आज राजभवन भोपाल में श्री अनिल सप्रे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। श्री सप्रे में राज्यपाल सुश्री उइके को ‘‘आजादी 75‘‘ नामक पुस्तक भेंट की। 
इस अवसर पर श्रीमती अलका देशमुख, श्री अरविंद देशमुख, श्री आशीष रत्नपारखे और श्री नीरव प्रधान उपस्थित थे।

क्र.-5212/विवेक