- 21 नवम्बर 2022
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 नवंबर 2022
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिए कोटपा एक्ट (सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम) 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ’’ब्लूम्बर्ग-एक पहल’’ द यूनियन संस्था द्वारा राज्य एवं जिला स्तर पर तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है। इस संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सह संवेदीकरण कार्यशाला 22 नवंबर मंगलवार को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति एवं पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभागों के जिला, अनुभाग एवं खंड स्तरीय अधिकारी तथा गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें।