- 26 नवम्बर 2022
उद्देशिका का वाचन करते हुए अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को संविधान की दिलाई गई शपथ
जांजगीर-चांपा 26 नवम्बर 2022
संविधान दिवस के अवसर पर आज जिला कार्यालय सहित सभी विकासखंडों के विभिन्न शासकीय कार्यलयों में डॉ अम्बेडकर की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अधिकारियो द्वारा कर्मचारियों के समक्ष संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। वाचन में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व, सम्पन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष्य लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरीमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृंढ संकल्प होकर इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ ली।
स.क्र./1797/सुरजीत