गौरेला पेंड्रा मरवाही, 29 नवंबर 2022
समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए किसानों की सुविधा के लिए खाद्य विभाग द्वारा जोगीसार में नया धान उपार्जन केंद्र खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने गौरेला विकासखंड के जोगीसार में खोले गए नए धान उपार्जन केंद्र में सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। उन्होने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सी आर मांझी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए उन्हे एंड्रॉयड एप एवं यूजर मैनुअल के माध्यम से नए धान खरीदी केन्द्र जोगीसार का अनिवार्य रूप से निरीक्षण कर 34 बिंदुओं पर चेक लिस्ट सत्यापित कर जिला खाद्य कार्यालय को उपलब्ध कराने कहा है। आदेशानुसार श्री मांझी धान खरीदी केन्द्र जोगीसार में प्रतिदिन उपस्थित होकर कृषकों द्वारा विक्रय हेतु लाये गये धान का टोकन से मिलान, धान की गुणवत्ता का परीक्षण, बारदानों की व्यवस्था, अभिलेखों का संधारण, समुचित रूप से धान खरीदी और नियमानुसार उपार्जन केन्द्र का भौतिक सत्यापन करेंगे।