- 29 नवम्बर 2022
’प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने दिए निर्देश’
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 नवंबर 2022
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पूर्ण हो चुके नल जल योजनाओं के संचालन एवं संधारण के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर समिति बनाने और पलंबर, इलेक्ट्रीशियन को आवश्यक प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होने वाटर रिचार्ज एवं भूजल संर्वधन पर जोर देते हुए हैंडपंपों के आस-पास वाटर रिचार्ज सिस्टम अनिवार्य रूप से बनवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता में लेकर प्रशासकीय स्वीकृत हो चुके कार्यों का निविदा एवं एजेंसी तय कर तत्काल कार्यादेश जारी करने को कहा। उन्होंने जनपदवार स्वीकृत कार्य, पूर्ण कार्याे एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की तथा पूर्ण हो चुके कार्यों का सत्यापन थर्ड पार्टी से कराने कहा। बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर के उरांव, अनुविभागीय अधिकारी श्री बघेल एवं उप अभियंता श्री पवार सहित जिला समन्वयक उपस्थित थे।