मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीसी के माध्यम से कलेक्टरों को दिए निर्देश
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही 30 नवंबर 2022
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा आज वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों की बैठक लेकर विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति, दिव्यांगजन एवं 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के पूर्व विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण (अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023) के दौरान 9 नवंबर 2022 से लेकर 8 दिसंबर 2022 तक दावा आपत्ति प्राप्त की जा रही है। जिसमें नया पंजीयन, डिलीशन एवं संशोधन का कार्य किया जा रहा है।
बैठक में सभी मतदान केन्द्रों पर जागरूकता अभियान चलाकर बी.एल.ओ. अथवा मतदाता स्वयं ऑनलाइन वीएचए एवं एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से पात्र मतदाताओं के पंजीयन कराने के निर्देश दिये गये। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने 4 अर्हता तिथि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर घोषित किया गया है। आयोग द्वारा स्कूलों एवं कॉलेजों के 17 वर्ष से अधिक के पात्र मतदाताओं को पंजीयन कराने के विशेष निर्देश दिये गये है। इसके लिए जिले में अभियान चलाकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आयोग द्वारा जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय (पीवीटीजी) के पात्र मतदाताओं का शतप्रतिशत पंजीयन कराने हेतु निर्देश हैं। इसके लिये बी.एल.ओ. एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे। इसी तरह जिले में दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाता एवं ट्रांसजेंडरों का चिन्हाकन कर विशेष अभियान चलाने और मतदाता सूची मंे नाम जोड़ने के निर्देश दिये गये है। बी.एल.ओ. को घर-घर जाकर सर्वे कर सभी 17 वर्ष से अधिक पात्र मतदाताओं का पंजीयन निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए गये है। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री बीसी एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद रूप तिवारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री पुष्पेंद्र शर्मा एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री अविनाश कुजुर, श्री प्रशांत गुप्ता एवं सुश्री रिचा चंद्राकर उपस्थित थे।