मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : खनिजोें की अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण पर कार्रवाई एवं नियंत्रण के निर्देश

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनिज टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 01 दिसंबर 2022

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनिज टास्क फोर्स की बैठक आज कलेक्ट्रेट के अरपासभा कक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर ने टास्क फोर्स से सम्बद्ध अधिकारियों को उनके विभागीय नियमों के परिप्रेक्ष्य में खनिजों की अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण पर कार्रवाई एवं नियंत्रण के निर्देश दिए। उन्होने रेत भंडारण का निरीक्षण करने तथा जिले में रेत खदान स्वीकृत करने के संबंध में खनिज मुख्यालय रायपुर से मार्गदर्शन प्राप्त करने के निर्देश जिला खनिज अधिकारी को दिए। उन्होने खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के संबंध में प्राप्त जनशिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने सुनिश्चित करने के साथ ही कोयला, रेत आदि खनिज क्षेत्रों का सतत रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, जिला खनिज अधिकारी श्री आनंदरूप तिवारी, जिला परिवहन अधिकारी श्री विवेक सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री देव सिंह उईके, अनुविभागीय अधिकारी वन श्री एमएस मरकाम एवं खनिज निरीक्षक श्री राजू यादव उपस्थित थे।