मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 01 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

नारायणपुर : जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक सम्पन्न

नारायणपुर, 1 दिसम्बर 2022

जिला प्रशासन द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सौजन्य से जिला नारायणपुर में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन बीते 28 से 29 नवंबर, 2022 तक क्रीड़ा परिसर मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें दोनों विकासखण्डों एवं नगरपालिका क्षेत्र से लगभग 570 महिला तथा पुरूष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 नवंबर को श्रीमती श्यमाबती रजनू नेताम, अध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर एवं श्रीमती सुनिता मांझी अध्यक्ष नगरपालिका परिषद् नारायणपुर के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता कुल 14 खेल विधाओं खो-खो, कबड्डी, रस्साकासी, संखली, पिट्ठूल, गिल्ली डंडा, बांटी,, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़, 100 मीटर दौड़, बिल्लस एवं लम्बीकूद में तीनो आयु वर्ग 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक, एवं 40 से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष वर्ग में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के विजेता खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला  स्तर पर विजेता प्रतिभागी 07 से 09 दिसंबर तक जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगें तथा विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जावेगा। इस आयोजन में दौरान श्री अमित भद्र, पार्शद के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों को भी सहभागिता प्रदान किया। इस दौरान खेल अनुदेशकों, संकुल संमन्वयकों तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला नारायणपुर के सहयोग से आयोजन को सम्पन्न कराया गया।
एस.शुक्ल/राहुल/891