आठ विभिन्न सेक्टरों में रिक्त 46 हजार 616 पदों पर होगी भर्ती
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 01 दिसंबर 2022
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला दिसम्बर महीने के द्वितीय सप्ताह में संभावित है। मेगा रोजगार मेले में विभिन्न सेक्टरों में रिक्त 46 हजार 616 पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। इन सेक्टरों में अपेरल, बैंकिंग एवं फायनेंसियल, आईटी-आईटीईएस, हेल्थकेयर, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिकस, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, सिक्योरिटी शामिल है। जिले के इच्छुक आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, संयुक्त कार्यालय भवन टीकरकला में 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के लिए सुरेश बेहरा मोबाईल नम्बर 7389504991 और निर्मल कुमार काछी मोबाईल नम्बर +91-9926354144 उपलब्ध रहेंगे। आवेदक के सहमति संबंधी पंजीयन सूची रायपुर भेजी जाएगी।