मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 03 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : सीईओ ने किया नवीन तालाब निर्माण कार्य एवं स्कूलों का निरीक्षण

 सूरजपुर/ 03 दिसंबर 2022

  जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम ने ग्राम पस्ता में बन रहे नवीन तालाब निर्माण एवं तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। जहां  उन्होंने कार्य की गुणवत्ता का अवलोकन किया तथा बिट का मिट्टी 5 मीटर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने इनलेट में पिचिंग कराने एवं जाली निर्माण करने एवं आउटलेट में हुएम पाइप लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। मेट पंजी, मास्टर रोल निरीक्षण दौरान नहीं रखा गया था रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस देने पीओ मनरेगा को जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक, माध्यमिक, आंगनबाड़ी केंद्र पस्ता का मौके में ही जांच किया जहां शिक्षकों की अनुपस्थिति पाई गई। उन्होंने शिक्षकों को समय पर उपस्थित होकर अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।
       निरीक्षण की कड़ी में नवीन डबरी निर्माण कार्य आमापारा नारायणपुर, आंगनबाड़ी केंद्र बांसपारा, स्टॉप डैम शिवपुर, रांपा नाला, प्राथमिक शाला परमेश्वरपुर, मिट्टी सड़क परमेश्वरपुर, नरवा उपचार पवन पुर का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जहां उन्होंने प्राथमिक शाला परमेश्वरपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल लगाए जा रहे हैं उन्हें बाहर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने रम्पा नाला कंटूर ट्रेंच को निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन डबरी निर्माण कार्य आमापारा नारायणपुर के रोजगार सहायक के कार्य में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की एवं 10 दिन में तालाब ठीक कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्कूल निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को समय में उपस्थित रहकर अध्यापन का कार्य करने के निर्देश दिए।
क्रमांक/1389/अजीत