- 05 दिसंबर 2022
जिला पंचायत सीईओ गावों में पहुँचकर किसानों का रहें है उत्साह वर्धन
बलौदाबाजार,05 दिसम्बर 2022
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा पलारी जनपद पंचायत के अंर्तगत ग्राम घोटिया में पहुँचकर पैरादान करनें वालों का उत्साह वर्धन किया।अभियान प्रारंभ करने के एक घंटे के भीतर ही 15 किसानों ने पैरादान करने की सहमति दे दी। पैरादान कराने में सरपंच, जनपद सदस्य सहित अन्य की विशेष भूमिका रही। सभी किसानों ने पैरादान करने काफी उत्सुकता जाहिर की। मौके पर 4 किसानों ने 5 ट्रैक्टर पैरादान किया। गौरतलब है कि पंचायत सहित अन्य विभागों के मैदानी अमला,पैरादान करने हेतु घर-घर अभियान चला रहे है। इस दौरान पलारी सीईओ रोहित नायक सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
चक्रधारी/14/