- 05 दिसंबर 2022
सूरजपुर 05 दिसम्बर 2022
दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत संचालित वेटनरी पॉलिटेक्निक राजनांदगांव, महासमुंद, सूरजपुर, जगदलपुर के डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंन्ड्री एवं मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक धमधा, दुर्ग में डिप्लोमा इन फिशरीस सांइस पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में शैक्षणिक सत्र 2022-23 का रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रारंभ है। कक्षा बारहवीं (10,2) में बायोलॉजी संकाय (भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान विषय) से उत्तीर्ण छात्र-छात्रा आवेदन कर सकते है। प्रवेश प्रक्रिया उक्त संकाय के छात्रों के मेरिट के आधार पर संपन्न की जाएगी। प्रवेश की पात्रता रखने वाले विद्यार्थी 30 नवम्बर 2022 प्रातः 11 बजे से 13 दिसम्बर 2022 समय 11.59 मध्य रात्रि तक पंजीयन विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.cgkv.ac.in एवं http://cgkvmis.cg.nic.in पर ऑनलाईन पंजीयन करा सकते है। विस्तृत जानकारी वि.वि. वेबसाईट www.cgkv.ac.in पर उपलब्ध है।
क्रमांक/1393/लोकेश