- 06 दिसंबर 2022
बलौदाबाजार, 6 दिसंबर 2022
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण - 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44- कसडोल के 402 मतदान केन्द्र 45 – बलौदाबाजार के 306 मतदान केन्द्र एवं 46 - भाटापारा के 282 मतदान केन्द्रों मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन विगत 09 नवम्बर को किया गया है। उक्त कार्यक्रम के तहत 8 दिसम्बर तक मतदान केन्द्र में दावा-आपत्ति प्राप्त किये जायेगें। कार्यक्रम की समीक्षा हेतु जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के लिए रायपुर संभाग के उपायुक्त ज्योति सिंह को रोल आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार रोल आब्जर्वर 7 दिसम्बर को बलौदाबाजार–भाटापारा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही अपरान्ह 01.00 बजे से 02.00 बजे तक आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के भेंट मुलाकात बलौदाबाजार सर्किट हाउस में करेंगें।
चक्रधारी/21/