मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 04 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिला साहू संघ द्वारा गरियाबंद में आयोजित साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

रायपुर, 06 दिसम्बर 2022

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज गरियाबंद में जिला साहू संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में  शामिल हुए। समाज के पदाधिकारियों और सामाजिक जनों को संबोधित करते हुए तथा भक्तमाता का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि साहू समाज प्रदेश का अग्रणी समाज है। उन्होंने गरियाबंद में साहू समाज छात्रावास निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा भी की।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत, सांसद महासमुंद श्री चुन्नीलाल साहू, विधायक श्री धनेन्द्र साहू, राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अमितेश शुक्ल, छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री संदीप साहू, पूर्व सांसद श्री चंदूलाल साहू भी उपस्थित थे।