मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 25 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

गरियाबंद: राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन माह दिसम्बर के तृतीय सप्ताह रायपुर में

10 दिसम्बर तक कर सकते है आवेदन
गरियाबंद, 07 दिसम्बर 2022

राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन माह दिसम्बर 2022 के तृतीय सप्ताह में रायपुर में होना है, जिसमें 91 निजी प्रतिष्ठानों द्वारा विभिन्न 9 सेक्टर जैसे अपेरल, बैंकिंग एंड फाईनेंशियल, आईटी-आईटीईएस, हेल्थकेयर, टूरिज्म एंड हॉस्पेटीलीटी, लॉजिस्टिक, मैन्यूफैक्चरिंग, रिटेल, सिक्यूरिटी में कुल 46 हजार 616 पदों में भर्ती संबंधी कार्यवाही की जावेगी। उक्त मेगा रोजगार मेला में विभिन्न योग्यताधारी जैसे- आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा इंजीरियरिंग, बी.ई आदि आवेदक सम्मिलित हो सकते है।
     जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा गरियाबंद जिले से 515 अभ्यर्थियों का ऑनलाईन पंजीयन हो गया है। शेष इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी जो अब तक रोजगार मेले हेतु पंजीयन नही कर सके हैं, वे सीएसएसडीए पोर्टल में दिये गये लिंक https://cssda.cg.nic.in/Global/PlacementCamp.aspx में 10 दिसम्बर 2022 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। इस हेतु आवेदकों को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में 10 दिसम्बर 2022 तक दोपहर 1 बजे तक उपस्थित होकर अपनी सहमति देना अनिवार्य है, जिन आवेदकों की सहमति प्राप्त होगी, उन्हीं आवेदकों की सूची मेगा रोजगार मेला में सम्मिलित करने हेतु रायपुर भेजी जायेगी। अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद कक्ष क्र. 40 मोबाईल नंबर +91-7828783991 एवं जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष क्रमांक +91-07706-241269 व मोबाईल नम्बर +91-9329559607, +91-8963970727 में संपर्क कर सकते हैं।
क्रमांक - 951/सोरी