मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

नारायणपुर : सहायक शिक्षक एलबी से प्राधन पाठक, प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति उपरान्त शेष कर्मचारियों का पदांकन

काउन्सिलिंग 8 दिसम्बर को
नारायणपुर, 7 दिसम्बर 2022

सहायक शिक्षक एलबी से प्राधन पाठक, प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति उपरान्त संशोधन हेतु प्राप्त अभ्यावेदन के आधार पर नारायणपुर एवं ओरछा विकासखण्ड के शेष कर्मचारियों का पदांकन काउन्सिलिंग से 8 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे स्थल कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत नारायणपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। काउन्सिलिंग में  शासन के नियमानुसार सर्व प्रथम उन पदों हेतु का काउन्सिलिंग की जावेगी, जहां पद रिक्त है, काउन्सिलिंग में सर्व प्रथम दिव्यांग महिला तउपरान्त दिव्यांग पुरूष सामान्य महिला एवं सामान्य पुरुष की काउन्सिलिंग पृथक-पृथक की जावेगी। काउन्सिलिंग सूची के क्रम अनुसार दिव्यांग ( महिला/पुरूष) महिला एवं पुरूष क्रम में एक संस्था से दो शिक्षक/शिक्षिक काउन्सिलिंग में आने पर वरिष्ठता क्रम के अवसर दिया जावेगा। काउन्सिलिंग की कार्यवाही विकास खण्डवार किया जाएगा। संबंधित विकास खण्ड के को पहले अवसर दिया जावेगा। उसी विकास खण्ड में पद रिक्त ना होने के स्थिति में जिले के अन्य विकास खण्ड के रिक्त संस्था में काउन्सिलिंग के माध्यम से पदांकन किया जावेगा।
एस.शुक्ल/राहुल/908