मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

नारायणपुर : मनरेगा अंतर्गत 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा के काम स्वीकृत

नारायणपुर, 9 दिसम्बर 2022

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव ने जिले के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गांधी नरेगा सिक्योर सॉफ्टवेयर के माध्यम से नारायणपुर जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत नारायणपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों बोरपाल, छोटेडोंगर, धौड़ाई, खड़कागांव, पालकी, सुलेंगा (गुरिया) में तालाबा निर्माण के 11 कार्यों हेतु एक करोड़़ 20 लाख के रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत किये है। इस साथ ही ग्राम पंचायत खड़कागांव, आमासरा, बागबेड़ा, ताड़ोपाल, में भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण, बाकरी आश्रम के 19 कार्यों हेतु 35 लाख 14 हजार के कार्य स्वीकृत किये गये हैं। उक्त कार्यों को पूर्ण करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त करते हुए निर्माण कार्यों को योजनाओं का प्रावधानों एवं नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये है।
एस.शुक्ल/राहुल/916