- 09 दिसंबर 2022
सूरजपुर/09 दिसम्बर 2022
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर अंतर्गत पोषण पुनर्वास केन्द्रों के संचालन हेतु स्टॉफ नर्स, फिडींग डेमोस्ट्रेटर, एएनएम, कुक एंव अटेण्डेड के कुल 21 पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु 14 नवम्बर 2022 को आवेदन आमंत्रित किया गया था। उक्त पदों पर भर्ती हेतु पात्र, अपात्र सूची प्रकाशित की गई है। प्रकाशित की गई पात्र, अपात्र सूची में दावा आपत्ति हेतु अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2022 तक रखी गई थी। दावा आपत्ति में प्राप्त आवेदनों के निराकरण पश्चात पात्र, अपात्र सूची, मेरिट सूची एवं इन्टरव्यू हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची एवं कुक एंव अटेण्डेड के पद हेतु चयनित एवं प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। सूची को जिले की वेबसाईट www.Surajpur.gov.in में देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है।
क्रमांक/1443/लोकेश