मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

नारायणपुर : प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं के लिए 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

नारायणपुर, 9 दिसम्बर 2022

कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं के लिए पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है। जारी आदेश के तहत् नारायणपुर विकासखंड अंतर्गत (मृतक) रामनाथ, पिता रैनू जाति गोंड, ग्राम बागझर की मृत्यु पानी में डुबने से होने के कारण उनके आश्रित परिजनों को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी गई है। कलेक्टर ने तहसीलदार नारायणपुर को निर्देशित किया है कि संबंधित को चेक के माध्यम से भुगतान एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें।
एस.शुक्ल/राहुल/917