मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 04 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए जानकारी 19 दिसंबर तक उपलब्ध कराए

रायपुर 12 दिसंबर 2022

सहायक आयुक्त श्री तारकेश्वर देवांगन ने रायपुर जिले में संचालित कालेज स्तर के शैक्षणिक संस्था के प्रमुखों को संस्थाओं मे वर्ष 2015-16 से 2020-21 तक असफल (Exception) छात्रवृत्ति की संशोधित जानकारी 19 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर कक्ष क्रमांक-40 मे जमा करने कहा है। संस्था प्रमुख एवं छात्रवृत्ति प्रभारी समयावधि में जानकारी जमा करें। निर्धारित समय पर जमा नहीं होने की स्थिति में असफल (Exception) वाले विद्यार्थियों को निरस्त माना जाएगा।

क्रमांक/12-30/विष्णु