मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 08 जून 2023
मुख्य समाचार:

दंतेवाड़ा : आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता पद की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

दंतेवाड़ा, 14 दिसंबर 2022

एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा अतंर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु बचेली वार्ड क्रमांक 1-5, बचेली वार्ड क्रमांक 2-2, बचेली वार्ड क्रमांक 18-2 (काठमांडू), बचेली वार्ड क्रमांक 10-2, बचेली वार्ड क्रमांक 12 (नेताजी सुभाष चंद बोस वार्ड), बचेली वार्ड क्रमांक 16-2, बचेली वार्ड क्रमांक 17-2, में 07 सहायिका पद रिक्त है। उक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित नगरीय क्षेत्र से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 08 दिसंबर से 16 दिसम्बर 2022 तक कार्यालयीन समय 10 बजे से संध्या 5.30 बजे कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते हैं। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी/आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसो में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना बाचेली, महिला एवं बाल विकास विभाग में संपर्क कर सकते हैं। 
स.क्र/1020/देविका