- 14 दिसंबर 2022
जिला स्तरीय लोक कला प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसम्बर को
गरियाबंद, 14 दिसम्बर 2022
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग अंतर्गत गुरूघासीदास लोक कला महोत्सव का आयोजन हेतु जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसम्बर 2022 को किया जायेगा। उक्त आयोजन हेतु गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम हेतु गरियाबंद जिले के प्रतिभागी नर्तक दलों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन कर जिले से एक दल का चयन कर भेजा जाना है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले में निवासरत नर्तक दलों जो कि पारम्परिक लोक कला यथा लोकगीत, लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वाद्य यंत्र के संबंध में रूचि रखते है, वे 17 दिसम्बर 2022 तक प्रविष्टियां प्रस्तुत कर सकते है। प्रविष्टियां कार्यालयीन समय में गरियाबंद जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय आदिवासी विकास विभाग कक्ष क्रमांक 56 में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
क्रमांक- 973/सोरी