मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : बिटिया वर्षा के चेहरे पर आएगी मुस्कान 

मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने इलाज के लिए हर संभव मदद का दिया आश्वासन

रायपुर, 15 दिसंबर 2022 

आज महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत सिरपुर भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नन्ही बिटिया वर्षा को उसके इलाज के लिए हर संभव मदद किए जाने आश्वस्त किया। ग्राम मोहकम के निवासी वर्षा के पिता मिथलेश ध्रुव आज अपनी बिटिया की परेशानी मुख्यमंत्री श्री बघेल के समक्ष रखने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे थे। 

श्री मिथलेश ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्षा अभी 4 वर्ष की है, बचपन से ही उसके चेहरे का पूर्ण विकास नहीं हुआ है। बच्ची की आंखें कमजोर है और नाक अविकसित है। इस कारण उसे स्वास्थ्य की हमेशा परेशानी रहती है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नन्ही बिटिया वर्षा की तकलीफ को समझते हुए तत्काल अधिकारियों को उसके इलाज के लिए हर संभव मदद देने निर्देश दिए और साथ ही पिता मिथिलेश को आश्वस्त किया कि उसके बच्चे का बेहतर से बेहतर इलाज होगा।