- 15 दिसंबर 2022
रायपुर 15 दिसंबर 2022
आदिम जाति तथा अनु.जाति विकास विभाग द्वारा गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, सड्डू, रायपुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम के लिए नर्तक दल अपनी प्रविष्टि कार्यालयीन अवधि में कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कमरा नंबर 40 कलेक्टर परिसर रायपुर में 19 दिसंबर तक जमा कर सकते है। वर्ष 2022-23 में गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जांजगीर चांपा में 23 दिसंबर को होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में चयनित नर्तक दल को 22 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भेजा जाएगा।
क्रमांक/12-36/नागेश