मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 25 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक डॉ. के के ध्रुव ने सिवनी में नए विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय का शुभारंभ किया

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 दिसंबर 2022

विधायक डॉ. के. के. ध्रुव ने आज मरवाही विकासखंड के सिवनी में नए विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी द्वारा जीपीएम जिले के उपभोक्ताओं को लगातार बेहतर सुविधा देने की  दिशा में प्रयास किया जा रहा है।  इसी कड़ी में आज पेंड्रारोड संभाग अंतर्गत उपसंभाग मरवाही के ग्राम सिवनी में नया वितरण केंद्र कार्यालय का शुभारंभ स्थानीय विधायक डॉ ध्रुव ने किया।
          विधायक ने कहा कि सिवनी में वितरण केंद्र खुलने से आसपास के 33 गांव के घरेलू उपभोक्ताओं एवं किसानों को नया कनेक्शन, बिजली बिल भुगतान एवं विद्युत संबंधित कार्यों के लिए पेंड्रा एवं मरवाही नहीं जाना पड़ेगा। विद्युत संबंधित समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से हो सकेगा नया वितरण केंद्र के अंतर्गत मरवाही एवं पेंड्रा ग्रामीण के 33 गांव के उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।
          शुभारंभ कार्यक्रम में सदस्य अनुसूचित जनजाति महिला आयोग श्रीमती अर्चना पोर्ते, श्री मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही श्री अजय राय, वीरेंद्र बघेल, राकेश मसीह, अशोक शर्मा, हरीश राय, मोहम्मद नफीस, सरपंच सिवनी एवं गणमान्य नागरिक सहित विभागीय  अधिकारी यू.के. सोनवानी कार्यपालन यंत्री पेंड्रारोड, वी एस ठाकुर सहायक यंत्री, श्रीमती दिलेश्वरी  सूर्यवानी  सहायक यंत्री, कुमारी अनुभा लकडा कनिष्ठ यंत्री, श्रीमती मीना कंवर कनिष्ठ यंत्री सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।