- 16 दिसंबर 2022
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 16 दिसंबर 2022
कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के तहत गत दिवस डाईट पेंड्रा के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागीयों को रनिंग शील्ड प्रदान किया गया। इस प्रदर्शनी में विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के 12 शालाओं ने भाग लिया।
जिला स्तरीय प्रदर्शनी में प्राथमिक शाला वर्ग में प्राथमिक शाला साल्हेकोटा विकासखण्ड मरवाही प्रथम, प्राथमिक शाला नेवरी नवापारा विकासखण्ड गौरेला द्वितीय स्थान और प्राथमिक शाला गिरारी विकासखण्ड पेण्ड्रा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह माध्यमिक शाला वर्ग में माध्यमिक शाला मटियाडॉड विकासखंड मरवाही प्रथम, माध्यमिक शाला रूमगा विकासखंड मरवाही द्वितीय और माध्यमिक शाला बारीउमराव विकासखंड पेण्ड्रा तृतीय स्थान पर रहे।
यह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.के. चन्द्रा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में उप प्राचार्य डाइट पेण्ड्रा श्रीमती आभा सिंह, जिला परियोजना समन्वयक श्री लखन लाल जाटवर, व्याख्याता श्री भरत सोनी, संतोष सोनी, बी.आर.सी.सी. गौरेला श्री ए.पी. मिश्रा, सहायक प्राध्यापक श्री नागेन्द्र मणि त्रिपाठी सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।