- 16 दिसंबर 2022
यह आयोजन 19 दिसम्बर को होना था, उक्त तिथि में परिवर्तन
गरियाबंद 16 दिसम्बर 2022
गरियाबंद जिला में गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव वर्ष 2022-23 का आयोजन 18 दिसम्बर को किया जायेगा। सहायक आयुक्त बी.के. सुखदेवे ने बताया कि पूर्व में यह आयोजन 19 दिसम्बर को होना था। उक्त तिथि में परिवर्तन उपरांत गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसम्बर 2022 को स्थान सामाजिक सतनाम भवन रावनभाठा गरियाबंद में महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
क्रमांक-982/सोरी