गौरेला पेंड्रा मरवाही 19 दिसंबर 2022
विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने आज जनपद मुख्यालय मरवाही में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। डॉ ध्रुव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विगत 4 वर्षों में समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य हुआ है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से एक ही स्थान पर समग्र रूप से सभी विभागों की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिकाओं, पंपलेट, पोस्टर से जनमानस को लाभ मिल रहा है। जनपद अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह मरावी, सरपंच श्री दया वाकरे सहित बड़ी संख्या में नागरिकों एवम ग्रामीणों ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं से अवगत हुए और प्रदर्शनी का तारीफ किया है।