- 23 दिसंबर 2022
समस्याओं का किया गया निराकरण
सूरजपुर/23 दिसंबर 2022
कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एव जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम के निर्देशानुसार आज सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत सूरजपुर विकासखंड के पांच पंचायत मुख्यालय शिवनंदनपुर, बसदेई, डेडरी, गोविंदपुर और करवा में सुशासन शिविर का आयोजन किया गया। पंचायतों से प्राप्त लोगों के आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर राशन कार्ड, पेंशन, श्रम पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, स्मार्ट कार्ड एवम केसीसी बनाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
क्रमांक/1513/अजीत/