मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : सुशासन सप्ताह के तहत ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर समस्याओं का किया जा रहा निराकरण

सूरजपुर/24 दिसंबर 2022

  कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एव जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम के निर्देशानुसार आज सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत सूरजपुर विकासखंड के पंचायत मुख्यालय के कल्याणपुर, सिलफिली अजबनगर और कन्दरई में सुशासन शिविर का आयोजन किया गया। पंचायतों से प्राप्त लोगों के आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर राशन कार्ड, पेंशन, श्रम पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, स्मार्ट कार्ड एवं केसीसी बनाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
क्रमांक/1521/लोकेश