- 26 दिसंबर 2022
01 जनवरी से प्रशिक्षण प्रारंभ
गरियाबंद 26 दिसम्बर 2022
पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा-2022 हेतु व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर से प्राप्त परीक्षा परिणाम के आधार पर विज्ञापन में उल्लेखित 10 पद हेतु अभ्यर्थियों का वर्गवार दस्तावेज सत्यापन, एवं दावा आपत्ति निराकरण पश्चात जिला स्तरीय चयन समिति के अनुशंसा के आधार पर पटवारी प्रशिक्षण हेतु वर्गवार चयन सूची जारी किया गया है। जिसमें से अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के 01 अभ्यर्थी द्वारा पटवारी प्रशिक्षण शाला में उपस्थित नहीं होने संबंधी सूचित किये जाने के फलस्वरूप अनुसूचित जनजाति वर्ग से प्रतिक्षा सूची से अभ्यर्थी का पटवारी प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया। उक्त सूची इस जिले के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट इन में उपलब्ध है। पटवारी प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थी आदेश जारी होने के 01 सप्ताह के भीतर, पटवारी प्रशिक्षण में सम्मिलित होने की सहमति देवें। नियत समय के पश्चात सहमति प्राप्त नहीं होने की स्थिति में चयन आदेश स्वमेव निरस्त मानकर प्रतीक्षा सूची से मेरिट क्रम में अभ्यर्थी की चयन की कार्यवाही की जावेगी। प्रशिक्षण शाला रायपुर में 01 जनवरी 2023 से प्रशिक्षण प्रारंभ किया जायेगा।
क्रमांक-1004/सोरी