मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला पेंड्रा मरवाही : ’संयुक्त कार्यालय भवन टीकरकला में संचालित 13 विभागों को प्रशासकीय भवन गुरुकुल में स्थानांतरित करने आदेश जारी’

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 दिसंबर 2022

नगर पंचायत गौरेला के ग्राम टीकरकला (लोहरा झोरकी) के छात्रावास में संयुक्त कार्यालय भवन में संचालित 13 विभागों को प्रशासकीय भवन गुरुकुल में स्थानांतरित करने आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रशासकीय कार्याे के सुगमता से संचालन तथा आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कम्पोजिट बिल्डिंग बनने तक अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक संबंधित विभाग प्रमुखों को आवंटित कक्ष में अपना कार्यालय स्थानांतरित कर संचालन सुनिश्चित करने निर्देश दिया है।
प्रशासकीय भवन गुरुकुल विद्यालय पेंड्रारोड में कार्यालय संचालन के लिए जिला कार्यालय परिवहन विभाग को कक्ष क्रमांक 1 एवं 7, जिला कार्यालय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण विभाग को कक्ष क्रमांक 2, जिला कार्यालय योजना एवं सांख्यिकी को कक्ष क्रमांक 3, जिला कार्यालय खनिज विभाग को कक्ष क्रमांक 4, जिला कार्यालय रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र को कक्ष क्रमांक 5, जिला कार्यालय श्रम पदाधिकारी को कक्ष क्रमांक 6, जिला कार्यालय आयुर्वेद अधिकारी को कक्ष क्रमांक 8 एवं 9, जिला कार्यालय राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) को कक्ष क्रमांक 10, जिला कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र को कक्ष क्रमांक 11, जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग को कक्ष क्रमांक 12, जिला कार्यालय स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन को कक्ष क्रमांक 13 एवं 14, जिला कार्यालय जिला विपणन अधिकारी को कक्ष क्रमांक 15 और जिला कार्यालय जनसंपर्क विभाग को कक्ष क्रमांक 16 आबंटिक किया गया है।