मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर: रीपा के लिए रूचि की अभिव्यक्ति के तहत् निविदा 4 जनवरी तक आमंत्रित

सूरजपुर/28 दिसम्बर 2022

महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (त्प्च्।) अंतर्गत जिले के 6 विकासखंडों के 12 ग्राम पंचायतों में विभिन्न लघु एवं मध्यम उद्यमों की स्थापना किया जाना है। तकनीकी सहायता एजेंसी के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक संस्था, फर्म, कंपनी से मोहरबंद प्रपत्र में रुचि की अभिव्यक्ति दिनांक 04 जनवरी 2023 दोपहर 12ः00 बजे तक आमंत्रित की जाती है। नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी जिला पंचायत सूरजपुर के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाइट https://surajpur.gov.in पर उपलब्ध है।
क्रमांक/1537/लोकेश