- 29 दिसंबर 2022
सूरजपुर/29 दिसम्बर 2022
नगर पंचायत प्रेमनगर के वार्ड क्रमांक-12 में उप निर्वाचन, 09 जनवरी 2023 को प्रातः 08.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक प्राथमिक शाला भवन भुईहारी टिकरा में तथा मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 12 जनवरी 2023 को प्रातः 09.00 बजे से तहसील कार्यालय प्रेमनगर के अतिरिक्त कक्ष में होना है। अतः उक्त क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन कार्य प्रारंभ होने से समाप्ति होने तक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु उमेश कुमार कुशवाहा तहसीलदार को उस क्षेत्रों के लिए, सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाता है। जिनका थाना क्षेत्र प्रेमनगर होगा।
क्रमांक/1543/लोकेश