मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 02 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

सुरजपुर : जिले के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में किया गया मॉक ड्रिल

सुरजपुर/29 दिसम्बर 2022

कोविड- 19 संक्रमण की संभावित स्थिति को देखते हुए कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह के मार्गदर्शन में भारत सरकार से प्राप्त पत्र अनुसार कुछ देश जैसे- चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग में कोविड-19 के नये वैरिएन्ट बी. एफ-7 से अधिक लोग संकमित हो रहें है, कोविड बी. एफ-7 वरिएट काफी संक्रमण व तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है जिसका इन्क्यूबेसन पीरिएड बहुत कम है तथा ज्यादा लोगों को संक्रमित कर रहा है। हमारे देश में कुछ कोविड मरीजों में यह वैरिएंट पाया गया है, इस वैरिएंट से बचाव के लिए भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुए है. प्राप्त निर्देशानुसार 27 दिसम्बर 2022 को जीवन दायी उपकरणों को चलाने एवं कोरोना प्रबंधन प्रोटोकॉल का मॉक ड्रिल जिले के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में किया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से सभी तरह के जीवन रक्षक उपकरणों की जाँच कर क्रियाशील किया गया, जैसे वेन्टीलेटर, मल्टीपरामॉनिटर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर को पूर्ण रूप से क्रियाशील किया गया। साथ ही लिक्वीड ऑक्सीजन एवं ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता को सुनिश्चित कर लिया गया। साथ ही चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को जीवन रक्षक उपकरणों को चलाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। मॉक ड्रिल के उपरांत भारत सरकार के दिये गए निर्धारित पोर्टल में एन्ट्री किया गया।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह के द्वारा कोविड संकमण से बचाव के लिए जिले में कोविड टिकाकरण को शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु कहा गया साथ ही दवाई कन्स्यूमेबल एवं रिएजेंट का आगामी 03 माह की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कहा गया। अस्पताल में आने वाले बुखार, खांसी एवं अन्य कोविड के लक्षण वाले मरीज का रेण्डम आधार पर आरटीपीसीआर टेस्ट किया जावे, अनुपलब्धता की स्थिति में एन्टीजन एवं ट्रनॉट से कोविड का टेस्ट किया जावे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले वासियों से अपील की है कि अभी हमारे जिले में कोविड के मरीज नहीं है किसी भी तरह के भ्रामक खबर एवं अफवाहों से बचे।
क्रमांक/1542/