मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 02 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : जिपं सीईओ ने एनआरएलएम बिहान अन्तर्गत पशु सखियों के 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

सूरजपुर/29 दिसंबर 2022

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत पशु सखियों का 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन आनंद रिहंदम में किया जा रहा है, उक्त प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा प्रतिभागियों के साथ प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा किया गया जिसमें प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा प्रशिक्षण के संबंध में बताया गया की प्रशिक्षण में पशुओं को टीका लगाना एवं पशुओं के बीमारी के रोकथाम के संबंध में रायपुर एवं बलरामपुर से आए हुए राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण के विषय वस्तु अनुरूप प्रत्येक बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से पशुओं में होने वाले विभिन्न बीमारियों के बारे में भी बात किया गया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रशिक्षण उपरांत अपने अपने गांव में जाकर ग्रामीण क्षेत्रों के पशु पालकों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान किए जाने का निर्देश दिया गया एवं प्रशिक्षणार्थियों से भोजन एवं आवास के संबंध में भी चर्चा किया गया  साथ ही नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दिया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के श्री ज्ञानेंद्र सिंह एसपी मिश्रा एवं अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।
क्रमांक/1541/लोकेश/