- 03 जनवरी 2023
सूरजपुर/03 जनवरी 2023
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत ग्राम पर्वतीपुर विकासखण्ड प्रतापपुर निवासी समय प्रताप सिंह को आज दो लाख रूपए की बीमा सहायता राशि प्रदान की गई ।
गौरतलब है कि समय प्रताप की पत्नी श्रीमती ताराबाई का निधन सितम्बर 2022 को बीमारी के बाद हो गया था।जिनका बीमा बिहान योजना अंतर्गत बीमा सखी के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा केवरा में कराया गया था। उनकी मृत्यु के उपरांत उनका बीमा क्लेम फॉर्म बीमा सखी द्वार के बैंक में जमा कराया गया बीमा कंपनी द्वारा सत्यापन उपरांत नमिनी जो उनके पति श्री समय प्रताप सिंह के खाते में दो लाख रुपया दिया गया जिसका चेक आज कलेक्टर सुश्री आरा के द्वारा प्रदान किया गया है इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम, ज़िले के समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी के साथ बिहान योजना के जिला व ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्रमांक/14/अजीत/