- 05 जनवरी 2023
गरियाबंद 05 जनवरी 2023
जिले के फिंगेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत तरीघाट में मेन रोड से सतनामी पारा तक सीसी रोड निर्माण होने से मोहल्लेवासियों के चेहरे खिल गये। पहले इस मार्ग में कीचड़ की वजह से चलना दुभर हो गया था। मोहल्लेवासियों ने मेन रोड से मोहल्ले तक आवागमन की सुविधा हेतु सीसी रोड निर्माण के लिए राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अमितेश शुक्ल से आग्रह किये। विधायक श्री शुक्ल ने मोहल्लेवासी के मांग पर अपने विधायक निधि से सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रूपये का अनुशंसा जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय को प्रेषित कर ग्रामीणों की समस्या को दूर करने प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी करने हेतु निर्देशित किया। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय द्वारा तत्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत फिगेंश्वर से प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र इस कार्यालय को प्रेषित करने हेतु पत्र लिखा गया। जनपद पंचायत फिगेंश्वर से प्राक्कलन प्राप्त होते ही प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने की कार्यवाही की गयी एवं प्रशासकीय स्वीकृति आदेश एवं आवंटन आदेश संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को प्रेषित कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने को कहा गया। वर्तमान में सी.सी.रोड निर्माण होने पर मोहल्लेवासियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने अपनी समस्या का समाधान होने पर खुशी का इजहार करते हुए विधायक श्री शुक्ल सहित शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
क्रमांक-936/सोरी